बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उत्तराखंड परिवहन की बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 12 यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।