बिजनौर में बड़ा हादसा टला : यात्रियों से भरी बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, सड़क किनारे गढ्ढे में जा घुसी

UPT | यात्रियों से भरी बस का स्टेयरिंग हुआ फेल ।

Dec 29, 2024 22:27

बिजनौर में रविवार शाम यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क किनारे गढ्ढे में घुसने से हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे के वक्त बस 40 यात्री सवार थे। वहीं हादसे...

Bijnor News : बिजनौर में रविवार शाम यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क किनारे गढ्ढे में घुसने से हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे के वक्त बस 40 यात्री सवार थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया । 



यह हादसा हल्दौर थाना क्षेत्र के नहटौर रोड स्थित गैस एजेंसी के पास हुआ। निजी बस नहटौर से हल्दौर जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लगा। इससे आम राहगीर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक्सीडेंट के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल मच गया। बताया जा रहा है कि बस स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो जाने की वजह से हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती में बड़ा ट्विस्ट : 4 जनवरी को प्रयागराज में होगा ऐतिहासिक निर्णय, जानें क्या बदलने वाला है

गैस एजेंसी के पास हुआ हादसा
वहीं, हल्दौर थाना पुलिस ने बयान जारी कर कहा, हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी बस नहटौर से यात्रियों को लेकर हल्दौर होते हुए बिजनौर जा रही थी। इसी नहटौर-हल्दौर रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया। इसकी वजह से बस सड़क किनारे गढ्ढे में जा घुसी और यह हादसा हो गया, लेकिन बस में सवार सभी यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया।”

ये भी पढ़ें : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में ट्रेन संचालन बंद : अयोध्या यार्ड का चल रहा निर्माण कार्य, यात्रियों को हो रही मुश्किलें

लोकल पुलिस करेगी मामले की जांच
फिलहाल बस की टेक्निकल जांच की जा रही है। जब यह हादसा हुआ तब बस की स्पीड काफी तेज थी। और बस सड़क से नीचे उतरकर किनारे गढ्ढे में जा घुसी। इससे बड़ा हादसा टल गया। शुरुआती टेक्निकल जांच में पता चला है कि बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया। ड्राइवर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन बस अपने आप चलते-चलते दाईं तरफ जाने लगी। इस मामले की जांच लोकल पुलिस करेगी।

Also Read