Bijnor News : अल्ट्रासाउन्ड सेंटर में लिंग परीक्षण करते महिला समेत तीन गिरफ्तार, हरियाणा से जुड़े तार...

UPT | अल्ट्रासाउन्ड सेंटर में लिंग परीक्षण करते महिला समेत तीन गिरफ्तार।

Jan 01, 2025 15:04

उत्तर प्रदेश के बिजनौर ​के धामपुर थाना क्षेत्र की न्यू सिटी कॉलोनी में सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर ​के धामपुर थाना क्षेत्र की न्यू सिटी कॉलोनी में सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त शशि, रविन्द्र और विकास के रूप में हुई है।

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आरोपी धामपुर थाना क्षेत्र के न्यू सिटी कॉलोनी के मनोज कुमार नामक व्यक्ति के मकान में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित कर रहा था। आरोप है कि यहां लोगों से धन वसूलकर भ्रूण परीक्षण कराया जा रहा था। विशेषकर दिल्ली व हरियाणा के सोनीपत से गर्भवती महिलाओं को एक व्यक्ति के माध्यम से यहां लगाया जाता था। 

ऐसे फंसा जाल में
सिविल सर्जन सोनीपत हरियाणा को सूचना मिली थी कि बिजनौर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा है। सेंटर में भ्रूण परीक्षण भी किया जा रहा है। इस सूचना पर सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। नोडल अधिकारी डा. सुमित कौशिक के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम टीम बिजनौर आई और अपने साथ एक गर्भवती महिला को भी लाई। उन्होंने पहले उसे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण के लिए भेजा। जहां पर परीक्षण के लिए 72 हजार रुपये मांगे गए। महिला द्वारा यह राशि संचालक को दे दी गई। संचालक भ्रूण का लिंग परीक्षण कर रहा था, तभी टीम ने उसका भंडाफोड़ कर दिया। 

हरियाणा से जुड़े थे तार
टीम ने मौके से पोर्टेबल मशीन, लैपटॉप के साथ ही 17,500 की धनराशि भी बरामद की। नोडल अधिकारी डा. सुमित कौशिक की ओर से बिजनौर निवासी शशि, हरियाणा के सोनीपत निवासी रविंद्र और विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गिरोह बनाकर लिंग परीक्षण का कार्य करते थे। 

मामले की जांच कर रही पुलिस
धामपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सर्वम सिंह ने बताया कि भ्रूण का लिंग परीक्षण के मामले में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। इसमें पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read