तेज रफ्तार कार ने बाइक रौंदी : दो लोगों की मौत, बिजली का बिल जमा कर चांदपुर से गोयली गांव लौटते समय हुआ हादसा

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Jan 01, 2025 20:35

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक सवार चांदपुर से गोयली गांव अपने घर लौट रहे थे।

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय एक युवक और उसके 50 वर्षीय साथी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइक सवार बिजली का बिल जमा करने के बाद चांदपुर से गोयली गांव अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5 बजे चांदपुर पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, कि चांदपुर-फीना रोड पर चांदपुर डिग्री कॉलेज के पास एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे
घटनास्थल पर अधिकारियों को एक बुलेट बाइक मिली, जिसे सामने से एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश सिंह ने कहा, "घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अशोक कुमार (45) और उसके साथी रमेश कुमार सैनी (50) को मृत घोषित कर दिया गया। इसी दौरान शवों पोस्टमार्टम के शवगृह भेजा गया है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में लिया 
सर्किल ऑफिसर ने कहा, "भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के लागू प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में लिया है। कार चालक घटना के बाद से फरार है। आरोपी की तलाश में लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।" घटना की जांच जारी है। 

Also Read