बंद मकान में पीडब्ल्यूडी अधिकारी का मिला शव : जांच में जुटी पुलिस

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 03, 2024 18:52

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान से 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई...

Bijnor news : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान से 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिलक तखावली गांव निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। वह पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत थे। घटना के समय उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं और रविंद्र घर में अकेले थे।

दरवाजा बंद होने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना
रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था, जबकि अंदर के कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने पर भी जब रविंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का निर्णय लिया। अंदर प्रवेश करने पर उन्हें रविंद्र का शव सोफे पर पड़ा मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सर्वम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत मानकर जांच शुरू की है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



परिजनों ने बताई यह बात
परिजनों के अनुसार मृतक रविंद्र शराब पीने के आदी थे और घटना के समय घर पर अकेले थे। सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Also Read