रामपुर के नगलागनेश गांव से एक जत्था मक्का-मदीना के लिए उमरा यात्रा पर रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल जायरीनों को मुस्तफा द्वारा फूलों से नवाजा गया और मुफ्ती सैय्यद अफरोज आलम मियां के नेतृत्व में उन्होंने पाक परवरदिगार से मुल्क की तरक्की और शांति की दुआ की।