मुरादाबाद नगर निगम बैठक में बवाल : विधायक और पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक से सदन हुआ स्थगित

UPT | नगर निगम बोर्ड की बैठक में तीखी नोकझोंक।

Jan 07, 2025 17:20

मुरादाबाद नगर निगम की बैठक में मंगलवार को विधायक और पार्षदों के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे सदन में भारी हंगामा हुआ। इस विवाद के कारण महापौर को बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा

Moradabad News : मुरादाबाद में लंबे समय बाद मंगलवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के टाउन हॉल कार्यालय सभागार में नगर आयुक्त व मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मुरादाबाद ग्रामीण से सपा विधायक नासिर कुरैशी ने अपने क्षेत्र में आने वाले नगर निगम वार्डों में विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा तो भाजपा पार्षद ने विधायक पर अपने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस पर सपा समेत पूरे विपक्ष के पार्षदों ने विरोध जताया। बाद में दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बीच जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मियों को अंदर आना पड़ा। बाद में मेयर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

सपा विधायक ने विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा
बैठक में मुरादाबाद ग्रामीण से सपा विधायक नासिर कुरैशी ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने विशेष रूप से वार्ड 70 और वार्ड 42 में सड़क और नाली निर्माण की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने वार्ड 40 नवाबपुरा में स्थित चौराहे पर बड़े कूड़े के ढेर का मुद्दा भी उठाया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। विधायक ने सदन से इस समस्या के समाधान की मांग की।

भाजपा पार्षद ने विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाया
सपा विधायक के प्रस्ताव के बाद भाजपा के पार्षद अजय तोमर ने आरोप लगाया कि मुरादाबाद ग्रामीण विधायक नासिर कुरैशी अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्डों में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं। अजय तोमर ने यह भी कहा कि विकास के मामले में सिर्फ सपा के पार्षदों को ही प्राथमिकता दी जा रही है। भाजपा के अन्य पार्षदों ने भी इस आरोप का समर्थन किया। विधायक नासिर कुरैशी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए विरोध किया, लेकिन भाजपा के पार्षदों ने इस पर विरोध जारी रखा।

दोनों पक्षों में विवाद और हंगामा
जैसे ही भाजपा और सपा के पार्षदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, मामला बिगड़ने लगा। दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी, जिससे सदन का माहौल गरम हो गया। विपक्षी पार्षदों ने लगातार विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस बीच, सुरक्षाकर्मियों को अंदर आकर स्थिति को संभालना पड़ा।

सदन की कार्यवाही स्थगित
जब हंगामा और कहासुनी बढ़ गई, तो महापौर विनोद अग्रवाल ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सभी पार्षद और नगर निगम अधिकारी बैठक स्थल से बाहर चले गए। महापौर और नगर आयुक्त भी अपने-अपने कक्षों में चले गए।

कर वसूली में भेदभाव के आरोप पर भी हुआ हंगामा
नगर निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड 40 नवाबपुरा के पार्षद भारतीय परवेज इस्लाम ने मुसाफिर खाना सील किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छोटे बकाएदारों को परेशान कर बड़े बकाएदारों को बचाया जा रहा है। उनकी बात का अन्य पार्षदों ने भी समर्थन किया। महापौर द्वारा जवाब मांगे जाने पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि 30 लाख रुपये के बकाए में कार्रवाई की गई है। इसमें से मात्र तीन लाख रुपये ही जमा किए गए। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। इस पर दोनों पक्षों के पार्षदों ने सात करोड़ रुपये बकाया होने के बाद भी बड़े बकाएदार पर कार्रवाई न किए जाने पर अफसरों पर भेदभाव का आरोप लगाया। इस पर भी खूब हंगामा हुआ। महापौर ने भी भेदभावपूर्ण कार्रवाई पर आपत्ति जताई। इस पर नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त प्रथम ने बताया कि मिडटाउन क्लब का मामला कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने अपनी अन्य संपत्तियों पर बकाया टैक्स की वसूली करा ली है।

महापौर का बयान
नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि जुलाई के बाद साल की शुरुआत में आज यह बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी पार्षदों और समाजवादी पार्टी के ग्रामीण विधायक नसीर कुरैशी और भाजपा के एमएलसी गोपाल अंजान ने भाग लिया। सभी मुद्दों पर काफी विस्तार से चर्चा हुई। कुछ मुद्दे इसलिए रह गए क्योंकि सदन में सपा विधायक और पार्षद के बीच बहस होने के कारण सभी विपक्षी पार्षद विधायक के साथ चले गए, इसलिए सदन को स्थगित करना पड़ा। आज टैक्स के मुद्दे पर पूरी तरह से चर्चा हुई। 274 विकास कार्यों और करीब 150 आरोपित कार्यों पर चर्चा हुई। आज इस बैठक में 10 करोड़ रुपये के नए कार्यों को मंजूरी भी दी गई। विधायक और पार्षद के बीच हुई कहासुनी पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सपा विधायक नसीर कुरैशी और वार्ड 5 के पार्षद अजय तोमर के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद सभी विपक्षी पार्षदों और विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और विधायक को बाहर निकाल दिया, जिसके बाद मैंने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।

Also Read