Moradabad News : ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, दोनों की मौत, हाईवे पर मचा हड़कंप

सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 06, 2025 18:46

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग के डिलारी थाना क्षेत्र ग्राम नाखूनका में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को बुरी तरह रौंदकर गंभीर रूप से...

Moradabad News : मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग के डिलारी थाना क्षेत्र ग्राम नाखूनका में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को बुरी तरह रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े दंपति को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने दंपत्ति को देखकर मृत घोषित कर दिया।



इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दंपति की पहचान जिला बिजनौर के ग्राम सदकपुर थाना रेहड़ के यशपाल (50) पुत्र लाखन सिंह ओर पाकेश पत्नी यशपाल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : महाकुम्भ की वेबसाइट : 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने किया विजिट, सीएम योगी के डिजिटलीकरण का संकल्प साकार 

परिवार में मचा कोहराम
पुलिस के द्वारा परिजनों को हादसे की सूचना देने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा कर ट्रक चालक मौका का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और ट्रक को कब्जे में लेकर अपने साथ थाने ले आई है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई है।

ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की रहस्यमय मौत : सरयू के रामघाट पर मिला शव, ऐसी जगह कैसे डूबे जहां पानी कम था

Also Read