Bijnor News : पुलिस का अभियान, 397 गाड़ियों का चालान, अफसरों ने कहा- जिंदगी कीमती है ...

UPT | नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान करती पुलिस।

Jan 10, 2025 12:27

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 9 जनवरी को पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने कुल 397 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को जब्‍त किया। साथ ही 6 लाख 30...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 9 जनवरी को पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने कुल 397 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को जब्‍त किया। साथ ही 6 लाख 30 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान बिना हेलमेट चलने वाले 175, बिना सीट बेल्ट के 85, ओवर स्पीड चलाने पर 35, गलत दिशा में चलाने पर 90 और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 12 वाहनों के चालान काटे गए।

एक ट्रक भी सीज किया
यातायात पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया। 

क्या कहती है पुलिस
बिजनौर सदर के क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी जो लोग नियमों का उल्‍लघंन कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं। एक दिन में यातायात पुलिस द्वारा 397 चालान काटे गए। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिंदगी बेहद कीमती है, ऐसे में सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

Also Read