तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर : महिला की मौके पर मौत, जानिए कैसी है पति और आठ साल की बेटी की हालत

UPT | हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़।

Jan 08, 2025 20:33

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-बढ़ापुर रोड पर एक तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इससे बाइक सवार महिला की बस के पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-बढ़ापुर रोड पर एक तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इससे बाइक सवार महिला की बस के पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। 



पति और आठ साल की बेटी के साथ बाइक से लौट रही थी
जानकारी के अनुसार बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर कुरैशी गांव के निवासी मोबीन अपनी पत्नी शाहाना और आठ साल की बेटी सुआलेहा के साथ बाइक से कोतवाली देहात से अपने घर बढ़ापुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक नगीना बढ़ापुर रोड स्थित एक धर्म कांटे के पास पहुंची, तभी एक निजी बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला शाहाना बस के पहिए के नीचे आ गईं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोबीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर नगीना थाना प्रभारी तेजपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 
नगीना थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी तलाश कर रही है। पुलिस बस को कब्जे में ले लिया है। इस हादसे बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़े : UP News : UP RERA : असंल पर 14.40 करोड़ का जुर्माना, जमीन के लेन-देन में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

Also Read