संभल के बाद मुरादाबाद में मंदिर के पास मिला प्राचीन कुआं : पाकबड़ा में हुई खुदाई, पुलिस बल तैनात, जानें हिंदू पक्ष ने प्रशासन से क्या कहा

UPT | मुरादाबाद में खुदाई करती जेसीबी।

Jan 08, 2025 17:22

मुरादाबाद जिले में प्रशासन ने रतनपुर कला गांव में प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू की। ग्रामीणों की शिकायत व एसडीएम के आदेश पर पुलिस फोर्स के साथ 4 घंटे की खुदाई में मंदिर के बाहर कुआं मिला। पढ़ें पूरी खबर...

Moradabad News : उत्तर प्रदेश में संभल के बाद मुरादाबाद में भी प्राचीन मंदिर और कुआं मिला। बीते महीने दिसंबर में भी जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने मुस्लिम बहुल्य इलाके में स्थित 40 साल से बंद पड़े मंदिर को खुलवाकर साफ सफाई का कार्य शुरू कराया, तो वहीं बुधवार को प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला में प्राचीन कुएं की खोदाई का कार्य कराया, यहां ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि शिव मंदिर के बाहर स्थित प्राचीन कुएं को मुसलमानों ने जबरन पाट दिया था। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर बुधवार को सुबह करीब 6 बजे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कुंए की खुदाई काम शुरू हुआ, 4 घंटे की खुदाई के बाद यहां मंदिर के बाहर कुआं मिला है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग कुएं को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।


गांव में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक है  संभल में बावड़ी की खुदाई के बाद अब मुरादाबाद में भी प्राचीन कुएं की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में स्थित गांव रतनपुर कला के ग्रामीणों ने पुलिस से कहा था कि गांव में शिव मंदिर के पास प्राचीन कुआं था। गांव में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक है। हिंदुओं की संख्या घटने के बाद मुसलमानों ने इस कुएं को पाटकर बंद कर दिया था। संभल में कुओं और बावड़ी की खुदाई के बाद इस गांव के लोगों ने भी प्राचीन कुएं की खुदाई की मांग की। हिंदू पक्ष ने प्रशासन से कहा कि वो इस कुएं में पूजा पाठ करते थे, इसलिए कुएं को खुदवाया जाए।

शिकायत मिलने के बाद एसडीएम बिलारी , सीओ हाईवे और आसपास के कई थानों की फोर्स रतनपुर कला पहुंची
शिकायत मिलने के बाद बुधवार को सुबह करीब 6 बजे एसडीएम बिलारी विनय कुमार, सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता पाकबड़ा और आसपास के कई थानों की फोर्स लेकर रतनपुर कला पहुंचे। यहां जेसीबी की मदद से कुएं की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया। कुछ घंटे खुदाई के बाद कुआं नजर आने लगा, जिस समय खुदाई का काम शुरू हुआ ज्यादातर लोग सोए हुए थे सूरज निकलने से पहले ही जेसीबी की मदद से प्रशासन ने यहां खुदाई शुरू करा दी थी। सीओ हाईवे कुलदीप ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति है। किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सभी लोग सहयोग कर रहे हैं खुदाई का कार्य जारी है। शाम तक पूरा होने की द संभावना है। 

ये भी पढ़े : UP News : UP RERA : असंल पर 14.40 करोड़ का जुर्माना, जमीन के लेन-देन में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

Also Read