Bijnor News : पुलिस की गोली से गौकशी का आरोपी जख्मी, साथी ने चकमा दिया, जानें कैसे हुई मुठभेड़

UPT | पुलिस की गोली से गौकशी का आरोपी जख्मी।

Jan 08, 2025 13:42

बिजनौर जिले की थाना बढ़ापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अभियुक्त की...

Bijnor News : बिजनौर जिले की थाना बढ़ापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनिश निवासी ग्राम दौलपुरी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

ऐसे हुई बदमाश की घेराबंदी
थाना बढ़ापुर पुलिस टीम को मंगलवार की देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति गांव ढेला के पास गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने मुजफ्फर रसूलपुर चौराहे के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। दोनों व्यक्ति जंगल की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोनिश घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका एक सहयोगी शाबुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। अभियुक्त से तमंचा, एक खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 
 
फरार आरोपी को तलाश रही पुलिस

बढ़ापुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी मोनिश गौहत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था। उसे मंगलवार रात चेकिंग के दौरान को पकड़ा गया है। उसका एक सहयोगी शाबुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

Also Read