उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई...
Nov 28, 2024 13:40
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई...
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी, जिसके बाद कौड़िया के रेंजर सचिन शर्मा और डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह सहित वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी का इलाज शुरू किया। हालांकि, इलाज के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया।
वन विभाग कर रहा मामले की जांच
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी एक नर वयस्क था, जिसकी उम्र लगभग 15 से 20 वर्ष के बीच थी। अब वन विभाग चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम के लिए तैयार कर रहा है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- कोहरे के कारण रेलवे ने 70 ट्रेनों को किया निरस्त : दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी असुविधा