Bijnor News : हाथों में तमंचे और कारतूस की लड़ी, इलाके में दहशत, जानें डराने वाला मामला...

UPT | हाथों में तमंचे और कारतूस की लड़ी।

Nov 04, 2024 13:18

योगी सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने की बात कहती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह के अपराधी को बक्शा नहीं जाए। लेक़िन, अपराधी...

Bijnor News : योगी सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने की बात कहती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह के अपराधी को बक्शा नहीं जाए। लेक़िन, अपराधी फिर भी बेख़ौफ दिखाई दे रहे हैं। उन्हें सरकार या पुलिस का तनिक भय नहीं है। सोशल मीडिया पर एक फॉटो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक तमंचा लहराते दिखाई दे रहे हैं। फोटो में युवक के एक साथी के हाथ में कारतूस की लड़ी दिखाई दे रही है। इस फोटो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम युवकों की तलाश में जुटी है।

ये है पूरा मामला
मामला बिजनौर जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का गांव टांडा साहूवाला का बताया जा रहा है। जहां पर दबंग युवकों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फोटो में देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ में दो अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं। जबकि उसके पास खड़े युवक के हाथ में कारतूस की लड़ी दिखाई दे रही है। युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है। 

युवकों की तलाश में पुलिस
बढ़ापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दो युवकों का फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। वायरल फोटो की जांच की जा रही है। युवकों की पुलिस तलाश कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों युवक पुलिस की पकड़ में आते हैं या नहीं।

Also Read