Bijnor News : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Dec 30, 2024 11:50

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के अफजलगढ़ रोड पर स्थित एक...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र के अफजलगढ़ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। 

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, शामली जिले के कांधला कस्बा निवासी तनवीर, लियाकत उर्फ शूटर, नौशाद और मकसूर कार में सवार होकर उत्तराखंड के किच्छा से शामली अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलगढ़ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही कार से हादवे पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे में तनवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल लियाकत उर्फ शूटर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौशाद और मकसूर की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

चालक वाहन को लेकर फरार 
अफजलगढ़ क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार ने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ है। हादसे में दो लोग तनवीर और लियाकत की मौत हो गई है। जबकि नौशाद और मकसूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों के माध्यम से अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने हाइवे पर निगरानी बढ़ाने और सख्त यातायात नियम लागू करने की मांग की है।

Also Read