उपचुनाव के बीच चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर साधा निशाना : तानाशाही से जीतना चाहती है सरकार, अफसर BJP के एजेंट...

UPT | चंद्रशेखर आजाद

Nov 20, 2024 14:09

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है और इस बीच चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है...

Short Highlights
  • कुंदरकी-मीरापुर में तनाव
  • चंद्रशेखर आजाद का योगी पर तीखा हमला
  • बोले पुलिस की धमकी से मतदाता परेशान

 

Bijnor News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है और इस बीच चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि मतदान के दिन गुंडागर्दी और प्रशासनिक दबाव के चलते गरीब और कमजोर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। आजाद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर इन 9 सीटों पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है और प्रशासन के अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। वे यह भी बोले कि संविधान की रक्षा करने का दावा करने वाली सरकार अब उसी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

योगी सरकार को दी चुनौती
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि सरकार को अपनी कार्यशैली पर विश्वास नहीं है, बल्कि तानाशाही पर निर्भरता है। उन्होंने योगी सरकार को चुनौती दी कि अगर उन्हें हिम्मत है, तो निष्पक्ष चुनाव कराकर दिखाए, क्योंकि जनता सबका हिसाब लेगी। उन्होंने मीरापुर और कुंदरकी में प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया, जहां लोग बूथ पर जाने से रोके जा रहे हैं। आजाद का आरोप है कि कुंदरकी में लाठी के बल पर योगी सरकार चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।



मीरापुर में गरमाया माहौल
मीरापुर में उपचुनाव को लेकर स्थिति और भी गम्भीर हो गई है। आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार जाहिद हुसैन, सपा की सुम्बुल राणा, एआईएमआईएम के अरशद राणा, बीजेपी के मिथलेश पाल और बसपा के शाहनजर चुनावी मैदान में हैं। मीरापुर को छह जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां कुल 3,24,571 मतदाता 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। यहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन कंपनियां पीएसी और आठ कंपनियां सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। मीरापुर में कुल 151 मतदान केंद्र और 328 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने भी लगाया आरोप
इसके बावजूद, चुनावी प्रक्रिया में धांधली और प्रशासनिक पक्षपाती रवैये के आरोप भी लग रहे हैं। एआईएमआईएम के उम्मीदवार अरशद राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट डालने से रोक रही है और उनके साथ बदतमीजी की जा रही है। राणा का कहना है कि प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया है, जहां एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनका मानना है कि इस चुनाव में प्रमाण पत्र देने का तरीका भी संदेहास्पद है और ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव कराने की आवश्यकता ही नहीं थी।

ये भी पढ़ें- कुंदरकी में वोटिंग के दौरान हंगामा : सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप, पुलिस पर धांधली का आरोप

Also Read