Moradabad News : कांवड़ यात्रा को लेकर एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान, सड़कें किसी के बाप की नहीं

UPT | एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली।

Nov 18, 2024 23:32

मुरादाबाद में कुन्दरकी विधान सभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष सौकत अली ने कांवड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान...

Moradabad News : मुरादाबाद में कुन्दरकी विधान सभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ने से शोर मच जाता है। ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है, कांवड़ के नाम पर दो महीना सड़कें बंद करके पुलिस डिपार्टमेंट के लोग कांवड़ियों पर फुल बरसाते हैं।



हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं
कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते हुए शौकत अली ने कहा कि कांवरिया मस्त रहते हैं, चिलम भी मारते हैं, और शराब भी पीकर रहते हैं, हुड़दंग भी मचाते हैं, गाड़ियां भी तोड़ते हैं, लेकिन हमारा पुलिस डिपार्टमेंट जाकर के उनके पैरों पर मरहम लगाता है, हेलीकॉप्टर से उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं। यह जो सड़के बनी है नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के पर्सनल खजाने से नहीं बनी है, यह हिंदुस्तान जितना नरेंद्र मोदी का है जितना अमित शाह का है उतना ही हिंदुस्तान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का है, शौकत अली का और हाफिज वारिस का भी है। यही तक नहीं रुके उन्होंने कैराना सांसद इकरा हसन और सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर भी एतराज़ जताया। 

ये भी पढ़ें : Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

कुंदरकी में जनसभा करने वाले थे ओवैसी ओवैसी का कुंदरकी कार्यक्रम कैंसिल यूपी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री होनी थी। AIMIM कैंडिडेट हाफिज वारिस के लिए ओवैसी कुंदरकी में जनसभा करने वाले थे। ओवैसी को सुनने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज की भीड़ पहुंची थी। लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया।

ये भी पढ़ें : नोएडा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी :  दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, जेसीबी के जरिए अन्य की तलाश जारी 

Also Read