कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को नहीं मिली जनसभा की इजाजत : सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

UPT | चंद्रशेखर आजाद

Nov 18, 2024 16:28

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को अपनी चुनावी जनसभा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली। जब वे अपने समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे...

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के कुंदरकी में चंद्रशेखर आजाद को अपनी चुनावी जनसभा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली। जब वे अपने समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और वाहन के ऊपर खड़े होकर भाषण देने लगे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने 10 से अधिक गाड़ियों के एकत्र होने पर आपत्ति जताई। जिस पर आजाद ने पुलिस अधिकारियों से नोटिस मांगा और पूछा कि यह किस आधार पर उनकी गाड़ियों को रोकने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों से हुई बहस
थाना मूंढापांडे के इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां से आप कुंदरकी जाएंगे तो सिर्फ दस गाड़ियां आपके साथ जा सकती हैं। बाकी गाड़ियां यहां न रुकें। इस पर चंद्र शेखर ने कहा हम सब ले जा रहे हैं तो भीड़ ने शोर मचा दिया। इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा कि बाकी गाड़ियां एक-एक करके यहां से कुंदरकी चले जाओ हम सबसे बाद में आएंगे। आजाद ने पुलिस से नाराजगी जताते हुए कहा, “आपने कोई व्यवस्था नहीं की है। हमें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही, यह तानाशाही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि क्या उनके पास कोई नोटिस है। इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, “पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।”



पुलिस पर भड़क गए आजाद
आजाद ने पुलिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि “बड़े ट्रक तो रुकते नहीं हैं, लेकिन हमारी गाड़ियों को रोका जा रहा है। इसका मतलब है कि सरकार डर गई है। इस विवाद के बीच आजाद समाज पार्टी के एक नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर से बातचीत की जिसके बाद पुलिस ने वहां से हटने का फैसला किया। इसके बाद आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं को गाड़ियों को आगे बढ़ाने का आदेश दिया और सबसे अंत में वे स्वयं अपनी गाड़ी से रवाना हुए।

रोड शो और चुनाव प्रचार की तैयारी
इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में एक छोटा सा रोड शो आयोजित किया और फिर रामपुर के लिए निकल गए। कुंदरकी में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू मलिक के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। 

Also Read