मुरादाबाद में कबूतर विवाद में खूनी संघर्ष : गली में सरेआम दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 8 घायल

UPT | गोलीबारी में घायल हुआ युवक

Nov 19, 2024 19:15

मुरादाबाद में मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कबूतरों को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बीच चली जमकर एक पक्ष की ओर से गोलियां एक युवती सहित आठ लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

Short Highlights
  • कबूतर के पीछे दोस्ती दुश्मनी में बदली
  • गली में सरेआम फायरिंग
  • गोलीबारी में 8 लोग घायल
Moradabad News : मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मुफ्ती टोला तबेला इलाके में कबूतरों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया और इसके बाद गोलियां भी चलीं। घटना तब शुरू हुई जब एक युवक रईस ने कबूतर उड़ाया, जो पड़ोसी मकबूल उर्फ फूल की छत पर जाकर बैठ गया। रईस ने अपना कबूतर वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन मकबूल ने इसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ते हुए दोनों पक्ष गली में बाहर आ गए और एक पक्ष ने देसी तमंचों से सरेआम फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में कई लोग हुए घायल
फायरिंग के इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। गोली लगने से रईस, अकरम, गुलजार, सरदार और तरन्नुम सहित पांच लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के असलम अली उर्फ चांद मियां और मकबूल उर्फ फूल मियां भी घायल हुए। इसके अलावा, एक राहगीर वसीम भी गोली लगने से घायल हो गया, जो दवाई लेने जा रहा था। घायल सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया कि कबूतर को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और फिर मारपीट और गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है और पुलिस अब जांच कर रही है ताकि वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल
वहीं, इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की योजना बना रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पक्षों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब दोनों पक्षों से बयान ले रही है और घटना की सभी कड़ी को जोड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल का पुलिस पर फूटा गुस्सा : मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग, घायल कार्यकर्ताओं का लिया हालचाल

Also Read