Moradabad News : मुरादाबाद में करंट लगने से शिक्षामित्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

UPT | मोर्चरी के बाहर रोते-बिलखते मृतक के परिजन

Aug 02, 2024 00:14

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया…

Moradabad News : मुरादाबाद में बुधवार सुबह थाना सोनकपुर क्षेत्र अलीनगर निवासी रविंद्र पुत्र महावीर सिंह अपने खेत पर धान की फसल में पानी लगाते समय बिजली के पोल की चपेट में आ गए। आनन फानन में इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे जहां रास्ते में एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।    मृतक रविंद्र अलीपुर में ही शिक्षामित्र था जानकारी करने पर बताया कि मृतक रविंद्र अलीपुर में ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र का कार्य करता था। परिवार में पत्नी मीनू देवी के अलावा दो बेटियां अल्पना और अदिति और एक बेटा महादेव है। मृतक के छोटे बेटे सतेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह बड़े भाई रविंद्र सिंह धान के खेत में पानी भर रहे थे इसी बीच बिजली के पोल मे दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल लाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़े थे उनके तीन भाई और तीन बहने भी हैं। परिवार में सबका रो रोकर सबका बुरा हाल है।

Also Read