Rampur News : बिलासपुर में पांच फीट का अजगर मिला, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

UPT | रामपुर के बिलासपुर में दिखा अजगर

Oct 30, 2024 13:13

हाल ही में रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के भोगपुर गांव में एक किसान के खेत में पांच फीट का अजगर मिलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अजगर को किसी जंगली जानवर को खाते हुए देखा जा सकता है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

Short Highlights
  • वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए इलाके में कांबिंग की
  •  ग्रामीणों की मदद से खेत और उसके आसपास कांबिंग की गई
  •  अजगर को जल्द ही पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा
Rampur News : बिलासपुर में एक किसान के खेत में पांच फीट का अजगर मिलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अजगर किसी जंगली जानवर को खाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने के लिए इलाके में कांबिंग कर रही है।

धान कटाई के दौरान दिखाई दिया अजगर
दरअसल मामला रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के भोगपुर गांव का है। माठखेड़ा रोड पर चकफेरी मोड़ से एक किमी दूर गांव निवासी तेजा सिंह के खेत में कंबाइन से धान कटाई का काम चल रहा है। धान कटाई के दौरान जब किसानों और मजदूरों ने खेत के अंदर पांच फीट लंबे अजगर को किसी जंगली जानवर को खाते हुए देखा तो अचानक हड़कंप मच गया। अजगर की सूचना मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों और मजदूरों की भीड़ लग गई। अजगर की इस हरकत को ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम दोपहर करीब तीन बजे गांव पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खेत और उसके आसपास कांबिंग की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका।


अजगर को पकड़ने के लिए टीम कांबिंग कर रही
रेंजर ने बताया कि वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अजगर ने किसी जंगली जानवर को खाया है, लेकिन मिट्टी आदि खाने से भी ऐसा हो सकता है। फिलहाल अजगर को पकड़ने के लिए टीम कांबिंग कर रही है। जल्द ही उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। टीम में वन दरोगा अंबरनाथ यादव, जगजीत कुमार, कमल किशोर आदि मौजूद रहे।       

Also Read