Moradabad News : सर्विस गन से खुद को गोली मारने वाले सिपाही की मौत, पुलिस की रडार पर मंगतेर...

UPT | मृतक सिपाही कपिल कुमार का फाइल फोटो।

Oct 30, 2024 14:13

मुरादाबाद के थाना गलशहीद में पिछले ढाई साल से तैनात कांस्टेबल कपिल कुमार ने रोडवेज चौकी पर पहुंचकर खुद को गोली ली। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया था। सूचना मिलते ही एसपी सिटी रणविजय...

Moradabad News : मुरादाबाद के थाना गलशहीद में पिछले ढाई साल से तैनात कांस्टेबल कपिल कुमार ने रोडवेज चौकी पर पहुंचकर खुद को गोली ली। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया था। सूचना मिलते ही एसपी सिटी रणविजय सिंह भी हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक महिला कांस्टेबल के कारण शायद सिपाही ने खुद को गोली मारी है। पहले इलाज जरूरी है। ठीक होने के बाद पूछताछ की जाएगी। लेकिन, पुलिस चौकी पर मंगेतर के सामने खुद को गोली मारने वाले सिपाही कपिल कुमार की बुधवार को मौत हो गई है। सिपाही के परिजनों ने मंगेतर कॉन्स्टेबल वंदना को बेटे की मौत के लिए दोषी करार दिया है।

10 नवंबर को थी सगाई
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को तड़के सिपाही कपिल कुमार की मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिपाही के परिजन महिला कॉन्स्टेबल पर आरोप लगा रहे हैं कि उसकी वजह से ही उनके बेटे ने सुसाइड किया है। दोनों की 10 नवंबर को सगाई होने वाली थी। एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में अभी सिपाही के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

2018 बैच का सिपाही था कपिल
एसपी सिटी ने बताया कि कपिल कुमार 2018 बैच का सिपाही था। मूल रूप से वह जिला मेरठ का रहने वाला था। सिपाही कपिल कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। एसपी सिटी ने बताया कि गोली चलाते समय कौन कौन लोग मौके पर मौजूद थे और आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा, इन सब बातों का पता लगाया जा रहा है। महिला कांस्टेबल वंदना से भी पूछताछ की जाएगी।

Also Read