बिजली बकाएदारों के कनेक्शन काटकर राजस्व वसूला : कार्रवाई के दौरान टांडा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति छह घंटे तक प्रभावित रही  

UPT | बिजली बकायेदारों के

Oct 28, 2024 13:51

बिजली बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 217 कनेक्शनों को काटा गया, जिससे कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसके साथ ही, 167 बकायेदारों से दस लाख 33 हजार का राजस्व वसूला गया।

Rampur News : रामपुर के टांडा क्षेत्र में बिजली बकायेदारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अभियान के तहत नगर के मोहल्ला हाजीपुरा, मोहल्ला काजीपुरा, मोहल्ला भब्बलपुरी और मोहल्ला रांड सहित अन्य इलाकों में कार्रवाई की गई। इस दौरान विद्युत बकायेदारों के 217 कनेक्शनों को काटा गया, जिससे कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसके साथ ही, 167 बकायेदारों से दस लाख 33 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर की विद्युत आपूर्ति लगभग छह घंटे तक प्रभावित रही। 

बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई
उपखंड अधिकारी शिवम सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कोई भी उपभोक्ता जो अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं करेगा, उसका कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने लंबित बिलों का भुगतान करें, ताकि कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बच सकें।

अभियान में अधिकारी रहे मौजूद
इस विशेष अभियान में एसडीओ टांडा शिवम सिंह, एसडीओ खोद अश्वनी बेदी, एसडीओ स्वार सर्वेश कुमार और खंड के अन्य जेई (जूनियर इंजीनियर्स) भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में यह सुनिश्चित किया गया कि कार्रवाई निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से की जाए। इस अभियान के माध्यम से अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि बिजली की चोरी और बकाया बिलों का भुगतान न करना गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़े : यूपी में वकील बनने की प्रक्रिया में बदलाव : पुलिस वेरिफिकेशन के साथ बार काउंसिल के सदस्य लेंगे इंटरव्यू

Also Read