चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती : कहा- हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए, सरकार पर गुंडागर्दी के लगाए आरोप

UPT | Nagina MP Chandrashekhar Azad

Nov 11, 2024 23:54

चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी में हिम्मत है तो सामने आकर निष्पक्ष चुनाव करवा कर दिखाएं, यदि उनकी जमानत नहीं जब्त हो गई तो कहना।

Short Highlights
  • नगीना से सांसद ने मुख्यमंत्री योगी को एक चुनावी मंच से खुली चुनौती दी है
  • चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएम में हिम्मत है तो निष्पक्ष चुनाव करवा कर दिखाएं
Moradabad News : आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चुनावी मंच से खुली चुनौती दी है। मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू के समर्थन में रैली करने पहुंचे। चंद्रशेखर ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी में हिम्मत है तो सामने आकर निष्पक्ष चुनाव करवा कर दिखाएं, यदि उनकी जमानत नहीं जब्त हो गई तो कहना।

निष्पक्ष चुनाव करने की दी चुनौती
चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप लोग कहते हैं कि आपने बहुत काम किया है, ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया है, लेकिन जब चुनाव आते हैं, तो क्या यह 'विकास' और 'साथ' केवल कुछ खास लोगों तक ही सीमित है? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार सचमुच निष्पक्ष चुनावों में विश्वास करती है तो वह क्यों नहीं एक निष्पक्ष चुनाव कराती है। उन्होंने चुनौती दी 'अगर आप में सच में हिम्मत है तो निष्पक्ष चुनाव करवाइए, और देखिए 'अगर आपकी जमानत नहीं जब्त हो गई तो मेरा नाम भी चंद्रशेखर आजाद नहीं होगा।, उन्होंने यह भी कहा कि 'हम आपके खिलाफ हर एक मुद्दे को उजागर करेंगे। चंद्रशेखर आजाद ने मंच से कहा कि मैंने योगी जी को चुनौती दी थी कि वह मेरे क्षेत्र में चुनाव लड़ें, अगर आप मुझसे डरते नहीं हैं, तो बिजनौर जिले की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद मे अखिलेश यादव : सपा प्रमुख का भाजपा पर हमला, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली को लेकर उठाए सवाल

योगी सरकार पर अन्याय के लगाए आरोप
चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में अगर चांदबाबू को विधानसभा भेजा जाता है, तो वह गुंडागर्दी करने वाली सरकार से हिसाब ले सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में लोगों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उनके अनुसार जो सरकार अपने विरोधियों को जेल भेजने, घरों पर बुलडोजर चलाने और निर्दोषों को मारने में विश्वास करती है, वह सरकार किसी भी हालत में जनता की भलाई नहीं कर सकती।, चंद्रशेखर ने इस दौरान एक और गंभीर आरोप लगाया, "ये लोग तो आपके आधार कार्ड तक छीन सकते हैं, आपका पहचान पत्र ले सकते हैं और आपको अपराधी साबित कर सकते हैं। यह सरकार केवल भय और आतंक के जरिए सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस सरकार का मुकाबला करने के लिए चांदबाबू को जिताएं ताकि उनका समर्थन मिल सके और वे विधानसभा में पहुंचकर इस सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें।

ये भी पढ़ें : यूपी में थम नहीं रहा पोस्टर वार : बसपा ने योगी के नारे का दिया जवाब, कहा-'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित रहेंगे'

चुनाव सिर्फ सत्ता का मामला नहीं है
चंद्रशेखर आजाद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए चुनाव सिर्फ सत्ता का मामला नहीं है, बल्कि यह उस अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का तरीका है जिसे आम आदमी झेल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी लड़ाई जनता के हक और न्याय की लड़ाई है। हमारी पार्टी उन लोगों की आवाज बन रही है, जो दबे हुए हैं और जो डर के मारे चुप रहते हैं।,

उपचुनाव की तारीखों पर दिया बयान
चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तारीखों के संदर्भ में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि चाहे चुनाव 13 नवंबर को हो, या 20 नवंबर या फिर 23 नवंबर को, परिणाम वही रहेगा। बीजेपी को हराकर आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा और इस सरकार के हर जुल्म का हिसाब लिया जाएगा।

Also Read