Bijnor News : बेकाबू बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 6 यात्री घायल, जानें कैसे हुआ हादसा...

UPT | हादसे के बाद बस में सवार लोगों को निकालते राहगीर।

Nov 12, 2024 16:18

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के स्वाहेड़ी गांव के पास मंगलवार दोपहर को एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों में से 6 घायल हो गए। सभी...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के स्वाहेड़ी गांव के पास मंगलवार दोपहर को एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों में से 6 घायल हो गए। सभी घायलों को बिजनौर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी अनुसार, बिजनौर से नजीबाबाद जा रही एक निजी बस में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं और स्कूली छात्र-छात्राएं अधिक मात्रा में सफर कर रहे थे। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने घरों को जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।

क्या कहती है पुलिस
कोतवाली शहर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

Also Read