बिजनौर में तिहरा हत्याकांड : मरने वाले मंसूर के परिवार का है आपराधिक बैकग्राउंड, चौंकाने वाली सच्चाई आई सामने

UPT | मृतक मंसूर, उसकी पत्नी और बेटे याकूब

Nov 11, 2024 16:26

बिजनौर जिले में हुए तिहरे हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मृतक मंसूर उर्फ भूरा उसकी पत्नी और बेटे की हत्या के पीछे के तथ्यों ने उनके आपराधिक इतिहास को उजागर कर दिया है...

Bijnor News : बिजनौर जिले में हुए तिहरे हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मृतक मंसूर उर्फ भूरा उसकी पत्नी और बेटे की हत्या के पीछे के तथ्यों ने उनके आपराधिक इतिहास को उजागर कर दिया है। मंसूर पर गोकशी और चोरी सहित कई मामलों में पहले से ही आरोप थे और अब उसके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

मंसूर के परिवार का आपराधिक इतिहास
मंसूर उर्फ भूरा पर कुल 6 मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी और गोकशी शामिल हैं। उसके बड़े बेटे चांद पर भी 6 मामले दर्ज हैं। इसमें एक मामला गंभीर है, जिसके लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मंसूर का दूसरा बेटा जहूर हिस्ट्रीशीटर है। उस पर  गैंगस्टर और गोकशी से जुड़े 9 मामले दर्ज हैं। मंसूर का तीसरा बेटा मतलूब भी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में मतलूब हत्या के मामले में जेल में बंद है। इस हत्याकांड में मंसूर के बेटे याकूब और पत्नी की भी हत्या की गई है।



गरीबी से जूझ रहा था मंसूर का परिवार
हत्याकांड के दौरान पुलिस को मंसूर के घर से 6 जोड़ी चप्पलें मिलीं, जबकि घर में सिर्फ तीन लोग थे। यह सबूत यह संकेत देता है कि हत्यारों की संख्या 5 से 6 के बीच हो सकती है। चप्पलें एक सलीके से रखी गई थीं, जबकि बाकी चप्पलें घटनास्थल के पास पड़ी मिलीं। पुलिस द्वारा घर की तलाशी के दौरान खाने-पीने का सामान नहीं था, इससे यह साफ होता है कि मंसूर का परिवार गरीबी से जूझ रहा था। मंसूर की मां हसीना के अनुसार, मृतक याकूब ने पड़ोस में एक कार्यक्रम से बिरयानी लाकर घर में सभी को खिलाई थी।

याकूब पड़ोस के घर से लाया था बिरयानी
मृतक मंसूर की मां हसीना ने बताया कि पड़ोस के घर में कोई कार्यक्रम था। वहां डीजे पर याकूब (मंसूर के बेटे) ने काफी देर तक डांस किया था। फिर वहां से खाने के लिए बिरयानी लेकर आया था। सबने वही बिरयानी खाई और रात में सो गए। घर की सीढ़ियों पर कटी हुई सब्जी रखी थी, जिसे सुबह बनाया जाना था, लेकिन मंसूर उसकी पत्नी और बेटा याकूब सुबह का सूरज नहीं देख पाए। किसी ने धारदार हथियार से उन तीनों की निर्मम हत्या कर दी।

हत्या में यह है संदिग्ध
इस हत्याकांड में नामजद मुख्य संदिग्ध फुरकान ऊर्फ पहिया का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस की जांच से पता चला है कि फुरकान ने 10 दिन पहले अपना मकान बेचकर काशीराम कॉलोनी में रहना शुरू किया था और मंसूर के परिवार को धमकी दी थी। फुरकान पर हत्या और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं और वह 2007 में एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।
बिजनौर में इस तिहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Also Read