Moradabad News : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की हुई शुरुआत, कमिश्नर ने युवाओं को दिया संदेश

UPT | कमिश्नर मुरादाबाद ने युवाओं को दिया संदेश

Jan 10, 2025 20:47

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत कर दी है। मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना है...

Moradabad News : उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत कर दी है। मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। सरकार युवाओं को 10 लाख रुपये तक का कम ब्याज दर पर ऋण देगी, जिससे वे अपना उद्यम स्थापित कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

कृषि क्षेत्र में नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
कार्यशाला के दौरान कमिश्नर ने बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देने में सहायक होगी। युवाओं को उद्यानिकी और कृषि आधारित व्यवसायों की तकनीकी जानकारी भी दी गई। योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि करना है। सरकार ने युवाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।



विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी  
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार खेती से जुड़े व्यवसायों को सफल बनाया जा सकता है। कमिश्नर ने कहा कि यह योजना बेरोजगारी की समस्या को कम करेगी और युवाओं को अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Also Read