Moradabad News : लक्मे ब्यूटी अकादमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम, रक्षंदा खान और पति गिरफ्तार...

UPT | पुलिस की गिरफ्त में लक्मे एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान।

Jul 26, 2024 16:05

मुरादाबाद में लैक्मे ब्यूटी अकादमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चलाने की आरोपी सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान और उसके पति शाहनवाज खान को शुक्रवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुरादाबाद में शुक्रवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांठ रोड स्थित ब्यूटी अकादमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चलाने की आरोपी सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान और उसके पति शाहनवाज खान को...

Moradabad News : मुरादाबाद में शुक्रवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांठ रोड स्थित ब्यूटी अकादमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चलाने की आरोपी सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान और उसके पति शाहनवाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 5 दिन पहले रक्षंदा खान की अकादमी की दो छात्राओं और एक छात्र ने जिलाधिकारी अनुज सिंह से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि रक्षंदा खान ब्यूटी अकादमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चला रही है। रक्षंदा खान पर आरोप था कि वह हिंदू छात्राओं को मुस्लिम युवकों के साथ दोस्ती करने और शादी करने के लिए प्रेरित करती हैं। छात्राओं का आरोप था कि रक्षंदा की ब्यूटी अकादमी में मुस्लिम छात्रों को नमाज पढ़ने की छूट है, लेकिन हिंदू छात्र-छात्राओं को टीका, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। 

बजरंग दल ने किया था प्रदर्शन
रक्षंदा खान मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है और मुरादाबाद में कांठ रोड पर हरथला पुलिस चौकी के पास लक्मे अकादमी के नाम से एक ब्यूटी एकेडमी चलाती है। इसमें छात्र-छात्राओं को हेयर कटिंग से लेकर मेकअप के 2 महीने से 1 साल तक के कोर्स कराए जाते हैं। बजरंग दल ने संचालिका रक्षंदा खान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका था। बजरंग दल लक्मे एकेडमी बंद करवाने और मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। 

Also Read