सत्यव्रत पुलिस चौकी निर्माण कार्य में तेजी : महज सात दिनों में दीवारें हुईं खड़ी, लेंटर का भी काम हुआ पूरा

UPT | सत्यव्रत पुलिस चौकी निर्माण कार्य में तेजी

Jan 03, 2025 14:07

संभल के शाही जामा मस्जिद के पास एक सप्ताह के भीतर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। चौकी का काम लगभग पूरा हो गया है। 27 दिसंबर को शुरू हुए इस निर्माण कार्य के महज 7 दिनों के भीतर ...

Sambhal News : संभल के शाही जामा मस्जिद के पास एक सप्ताह के भीतर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। चौकी का काम लगभग पूरा हो गया है। 27 दिसंबर को शुरू हुए इस निर्माण कार्य के महज 7 दिनों के भीतर 14 फीट ऊंची दीवारें खड़ी कर दी गई हैं और लेंटर भी पड़ चुका है। पुलिस चौकी के बाहर एक दर्जन से अधिक पेड़ लगाए गए हैं और निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

27 दिसंबर से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण की शुरुआत जुमे की नमाज के बाद 27 दिसंबर को हुई थी। इसके बाद जमीन की सफाई, नींव की खुदाई और मजदूरों की मदद से निर्माण कार्य शुरू किया गया। पुलिस चौकी का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और जल्द ही यहां पुलिस का कामकाज शुरू होने की उम्मीद है।

जुमे पर होगी ड्रोन कैमरे से निगरानी
इस बीच जुमे की नमाज के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है और इस पर भी निगरानी रखी जा रही है। खासकर निर्माण स्थल पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।



वक्फ बोर्ड की जमीन किया था दावा, एफआईआर दर्ज
उधर संभल में शाही जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी को वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाने का दावा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी की तरफ से संभल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट करके दावा किया था कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। ओवैसी ने संबंधित वक्फ नंबर 39-A मुरादाबाद के दस्तावेज शेयर किए और इस भूमि को वक्फ की संपत्ति बताया।

सालों से चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच विवाद वर्षों से चला आ रहा है। हाल ही में मस्जिद के अंदर सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश की गई, जिसमें मंदिर से संबंधित कई ऐतिहासिक संरचनाओं का जिक्र किया गया था। बताया जा रहा है कि मस्जिद के अंदर 50 से अधिक फूल की कलाकृतियां, बरगद के दो पेड़, एक कुआं और गुंबद के बीच घंटा लटकाने वाली लोहे की जंजीर भी मिली है, जिसमें फिलहाल एक झूमर टांगा गया है। इसके अलावा मंदिर के स्ट्रक्चर को बदला भी गया है।

Also Read