हसन और माता प्रसाद पांडेय पहुंचे संभल : अखिलेश का वादा किया पूरा, हिंसा पीड़ितों को दी आर्थिक मदद

UPT | संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

Dec 30, 2024 18:26

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर संभल पहुंचा। जहां वह नवंबर में हुई हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से मिलकर उन्हें मदद देने के लिए पहुंचा...

Sambhal News : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर संभल पहुंचा। जहां वह नवंबर में हुई हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से मिलकर उन्हें मदद देने के लिए पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया और इसमें सपा सांसद इकरा हसन समेत कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे।

अखिलेश यादव का वादा किया पूरा
यह दौरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए वादे को पूरा करने के लिए किया गया है।  जिसे उन्होंने नवंबर में संभल हिंसा के बाद किया था। अखिलेश यादव ने हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था और अब यह प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों को सपा की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा।



पीड़ित परिवारों को दिए पांच-पांच लाख रुपये
इस हिंसा में मृतकों पांच युवकों की मौत हो गई थी और समाजवादी पार्टी का दावा है कि ये युवक पुलिस कार्रवाई के दौरान मारे गए थे। अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की ओर से मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी और साथ ही योगी सरकार से भी यह अपील की थी कि वे भी मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करें। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य नेताओं में कैराना से सांसद इकरा हसन और कई सपा नेता भी हैं जो इस घटना के पीड़ितों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे।

Also Read