Bada Mangal 2024 : ज्येष्ठ माह के इन तारीखों को मनाया जाएगा बड़ा मंगल, सभी दुख एवं कष्ट होंगे दूर

UPT | हनुमान जी।

May 28, 2024 19:12

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाता है...

Noida Desk : मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाता है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस दिन राम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। इसके अलावा मंगलवार का व्रत भी रखा जाता है। सनातन ग्रंथों में उल्लेख है कि ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके परम भक्त हनुमान जी का मिलन हुआ था। इसलिए हर साल ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाता है। ज्योतिषियों के मुताबिक बुढ़वा मंगल पर 04 शुभ और मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योगों में हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं शुभ और मंगल योग के बारे में-

बुढ़वा मंगलवार की तारीख
  1. मंगलवार 28 मई, पहला बड़ा मंगलवार
  2. मंगलवार 04 जून, दूसरा बड़ा मंगलवार
  3. मंगलवार 11 जून, तीसरा बड़ा मंगलवार
  4. मंगलवार 18 जून, चौथा बड़ा मंगलवार

ब्रह्म योग
ज्योतिषियों के मुताबिक, ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को शुभ ब्रह्म योग बन रहा है। यह योग पूरे दिन बना रहता है। समापन समारोह 29 मई को सुबह 02:06 बजे होगा. ज्योतिषशास्त्र ब्रह्मा को अत्यंत शुभ मानता है। इस योग में हनुमान जी की पूजा करने से साधक के जीवन में चल रहे सभी प्रकार के दुख और कष्ट दूर हो जाएंगे।

शिववास योग
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी देवों के देव महादेव के रूद्र अवतार हैं। अत: अशुभ मंगल पर दुर्लभ शिववास योग भी बन रहा है। इस दिन शिववास योग दोपहर 03:23 बजे तक है. इस दौरान हनुमान जी की पूजा और महादेव का अभिषेक करने से सभी शुभ कार्यों में सफलता मिलती है।

करण
ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार यानी बुढ़वा मंगल पर तैतिल और गर करण का निर्माण हो रहा है। तैतिल करण का योग दोपहर 03:23 बजे तक है। इसके बाद गर करण का निर्माण हो रहा है, जो प्रातः 02:33 बजे समाप्त होगा।

Also Read