जरा ध्यान दें : जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरी डिटेल

UPT | Junior Engineer recruitment

May 29, 2024 12:59

उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध है। यह परीक्षा देशभर में एक साथ होगी।

New Delhi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र का लिंक एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर जारी किया गया है। इस लिंक के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का शहर और शिफ्ट जान सकते हैं। परीक्षा के चार दिन पहले यह लिंक अपडेट होगा, तब उसमें केंद्र नाम आ जाएगा और अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इतने पदों के लिए निकली भर्ती
केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती का विज्ञापन एसएससी ने 28 मार्च 2024 को जारी किया था। सबसे अधिक पद बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन में सिविल जेई के 438 हैं। वहीं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सिविल जेई के 217 और इलेक्ट्रिकल जेई के 121 पद हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के पद हैं।
 
पांच, छह और सात जून को कराई जाएगी परीक्षा
बता दें कि पदों के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन लिया गया था। रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर से 4,83,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले यह परीक्षा चार, पांच और छह जून को करानी थी। लोकसभा चुनाव के चलते इसकी परीक्षा एक दिन टलते हुए पांच, छह और सात जून को कराई जाएगी।

निदेशक राहुल सचान ने बताया
उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध है। यह परीक्षा देशभर में एक साथ होगी। जेई पद के लिए दो परीक्षा होगी। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा में कोई सेंधमारी न कर सके, इसलिए केंद्र का नाम चार दिन पहले बताया जाएगा।

Also Read