Credit Card के यूजर रखें ध्यान : क्या आपके पास है इस बैंक का कार्ड... बदलने वाले हैं कई नियम

फ़ाइल फोटो | Credit Card के यूजर रखें ध्यान

Nov 12, 2024 14:00

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया है। बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर भी देते हैं। लेकिन कई बार इन ऑफर में कटौती भी करनी पड़ती है।

Short Highlights
  • Credit Card के यूजर रखें ध्यान
  • थर्ड पार्टी पेमेंट पर लगेगी फीस
  • लाउंज एक्सेस का नियम भी बदला
New Delhi : आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया है। बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर भी देते हैं। लेकिन कई बार इन ऑफर में कटौती भी करनी पड़ती है। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक ऐसी ही मुश्किल भरी स्थिति आई गई है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। ये बदलाव 15 नवंबर से लागू होंगे।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलेगा मगर...
अभी तक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता था। हालांकि इसके लिए उन्हें एक तिमाही में 35 हजार रुपये की खरीदारी करनी पड़ती थी। लेकिन अब लाउंज एक्सेस पाने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। नए नियमों के मुताबिक ICICI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए अब एक तिमाही में क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।



फ्यूल सरचार्ज में वेवर ऐसे मिलेगा
ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए फ्यूल सरचार्ज पर मिलने वाले वेवर का नियम भी बदल दिया है। अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये तक का ट्रांजैक्शन करना पड़ेगा, केवल तब ही उनके लिए फ्यूल सरचार्ज फ्री होगा। इसके अलावा बैंक के एक्सक्लूसिव एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपये प्रति माह रहेगा।

इंश्योरेंस पेमेंट और यूटिलिटी का नियम
आईसीआईसीआई बैंक के सामान्य क्रेडिट कार्ड यूजर्स अगर 40 हजार रुपये तक हर महीने खर्च करते हैं या फिर इस लिमिट  तक का इंश्योरेंस पेमेंट करते हैं, तो उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहेंगे। हालांकि बैंक के प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जैसे रूबिक्स, सैफिरो, एमरॉल्ड के लिए यह लिमिट 80 हजार रुपये तक की गई है। वहीं ग्रॉसरी की शॉपिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट के लिए लिमिट 20 हजार रुपये प्रति माह और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह की लिमिट तय की गई है।

स्पा सर्विस मिलनी बंद
आईसीआईसीआई बैंक ने सप्लीमेंट्री कार्ड होल्डर्स के लिए एनुअल फीस की भी शुरुआत की है। नए नियमों के तहत सप्लीमेंट्री कार्ड होल्डर्स पर 199 रुपये की एनुअल फीस लागू होगी, जो  कार्ड एनिवर्सरी मंथ वाले स्टेटमेंट में जुड़ेगी। बैंक ड्रीमफॉल्क्स कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को स्पा सर्विस भी देता है, इस सुविधा को भी बंद किया जा रहा है।

थर्ड पार्टी पेमेंट पर लगेगी फीस
कई क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने मंथली बिल पेमेंट के लिए Cred, Paytm जैसे थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं। ये एप्स ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने पर कई तरह के लुभावने ऑफर भी देते हैं। लेकिन अब ऐसा करना आपको महंगा साबित होने वाला है। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक ने सभी थर्ड पार्टी एप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान पर 1 फीसदी का चार्ज लेने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने फिर की वसीयत : मौत के बाद दफनाने की बजाय मेरा दाह संस्‍कार किया जाए, रामभद्राचार्य विसर्जित करें अस्थियां

यह भी पढ़ें- 'क्या गुंडों को राजनीति करनी चाहिए?': भगवा रंग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Also Read