Auto Expo 2025 : कार के मेले में उमड़ी जनता, एक दिन में पहुंचे 80 हजार लोग

UPT | कार के मेले में उमड़ी जनता

Jan 20, 2025 09:39

एक्सपो के गेट नंबर 10, 6 और 4 पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। गेट नंबर 10 और 6 पर तो हालात यह थे कि कतारें करीब एक किलोमीटर तक लंबी हो गई। जिसके चलते प्रशासन को कई बार प्रवेश द्वार अस्थायी...

New Delhi : रविवार को भारत मंडपम में आयोजित ऑटो एक्सपो में पसंदीदा वाहनों को देखने के लिए करीब 80,000 लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही एक्सपो के गेट नंबर 10, 6 और 4 पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। गेट नंबर 10 और 6 पर तो हालात यह थे कि कतारें करीब एक किलोमीटर तक लंबी हो गई। जिसके चलते प्रशासन को कई बार प्रवेश द्वार अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

लग्जरी कारों और ई-वाहनों का आकर्षण
ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा भीड़ लग्जरी कारों के हॉल में दिखी। इसके बाद लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी, इलेक्ट्रिक बाइक और अन्य आधुनिक ई-वाहनों का दीदार करते नजर आए। आगंतुक विशेष रूप से इन वाहनों के फीचर्स और तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी लेने में रुचि दिखा रहे थे।


दो दिनों में 90 नए उत्पाद लॉन्च
ऑटो एक्सपो के पिछले दो दिनों में कुल 90 नए उत्पाद लॉन्च किए गए। 17 जनवरी को 34 और 18 जनवरी को 56 नए उत्पाद पेश किए गए। इन उत्पादों में नई तकनीक और डिजाइन के चलते लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

बढ़ती लोकप्रियता का संकेत
इस बार ऑटो एक्सपो में ई-वाहनों पर खासा जोर देखने को मिला, जो पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और आधुनिक यातायात समाधानों की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है। एक्सपो में लगी भीड़ न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। बल्कि यह भी दिखाती है कि जनता तकनीकी नवाचार और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को लेकर उत्सुक है।

Also Read