उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Jan 20, 2025 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

ईपीएफओ ने जारी किया नया सर्कुलर
केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ अकाउंट ट्रांसफर की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। जिससे अब नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए अपना प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर करना और भी आसान हो गया है। अब कर्मचारियों को अपनी पुरानी या नई कंपनी से वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे स्वयं अपना अकाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे। बशर्ते उनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधार से लिंक हो और उनके पर्सनल डिटेल्स मेल खाते हों। ईपीएफओ ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर बताया कि अब कर्मचारियों को पीएफ ट्रांसफर के लिए किसी कंपनी से वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रोडवेज का नया फरमान, महाकुंभ ड्यूटी के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जरूरी
बस्ती जिले में महाकुंभ की ड्यूटी के लिए अब रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट आईडी कार्ड से लैस होंगे। इसके लिए परिवहन निगम के मुख्यालय ने तुरंत पहचान पत्र बनवाने का निर्देश जारी किया है। इस पहल से बस्ती डिपो के लगभग छह सौ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मार्ट आईडी कार्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है। परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है कि नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी स्मार्ट आईडी कार्ड बनवाए जाएंगे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राजधानी में बनेंगे 12 नए विद्युत उपकेंद्र
राजधानी में उपभोक्ताओं को आगामी गर्मी में 24 घंटे बेहतर बिजली देने के लिए कागजों पर की गई तैयारियों को अब धरातल पर लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जोन के मुख्य अभियंताओं ने अपने अधिशासी अभियंताओं से नए बिजली उपकेंद्रों के प्रस्ताव मांगे थे। राजधानी में करीब एक दर्जन नए बिजली उपकेंद्र बनने जा रहे हैं। इन प्रस्तावों को शासन को भेज दिया गया है, जिन्हें हरी झंडी मिलना तय है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बिजली उपकेंद्र चुने गए हैं, जहां पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी का मौका
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और ऑफिसर लेवल की बेहतरीन जॉब की तलाश में हैं, तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में नई भर्ती का सुनहरा मौका आया है। आईपीपीबी ने सीनियर मैनेजर, डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है, और योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद एप्लिकेशन लिंक एक्टिव नहीं रहेगा, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने सीनियर लेवल पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जो संचार मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अधीन कार्यरत है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में शुरू हुआ AI कोर्स
नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक नया कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स भारत सरकार की पहल के तहत शुरू किया गया है, जिससे छात्राएं तकनीकी क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकेंगी। इसके अलावा, इस कोर्स के बाद छात्राओं को रोजगार पाने में कोई कठिनाई नहीं होगी और वे देश-विदेश में नौकरी करने के लिए सक्षम होंगी। इस कोर्स के लिए छात्राओं को केवल 100 रुपये की नाममात्र फीस ही देनी होगी। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में सत्र 2024-25 के लिए अगस्त 2024 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोर्स शुरू किया गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क
यूपी सरकार प्रदेश को विकास के नए आयाम की तरफ ले जाने में तेजी से तत्पर है। सड़क परियोजनाओं से लेकर खेल जगत में काम कर रही है। इसी कड़ी में यूपी को बड़ी सौगात मिली है। यमुना प्राधिकरण के मास्टरप्लान-2041 को दिसंबर में प्रदेश कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण 'ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क' के निर्माण की तैयारी में जुट गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने एक समीक्षा बैठक में इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के निर्देश दिए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read