Auto Expo 2025 : एक्सपो में चमकेंगी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल और विंटेज कारें, एक्सेसरीज पर रहेगा फोकस

UPT | Auto Expo 2025

Jan 20, 2025 11:21

मेगा इवेंट न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग के नए आयामों को प्रस्तुत करता है, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल, विंटेज कार और एडवांस्ड मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का अनूठा संगम भी है। दुनिया भर की अग्रणी कंपनियां...

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा ऑटो एक्सपो 2025 आम जनता के लिए 19 जनवरी से खुल गया है। यह मेगा इवेंट न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग के नए आयामों को प्रस्तुत करता है, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल, विंटेज कार और एडवांस्ड मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का अनूठा संगम भी है। दुनिया भर की अग्रणी कंपनियां यहां अपनी नवीनतम गाड़ियां और उनके अत्याधुनिक फीचर्स के साथ उपस्थित हैं।

इनोवेशन और एक्सेसरीज पर खास फोकस
ऑटो एक्सपो का यह संस्करण नई तकनीकों और गाड़ियों की एक्सेसरीज पर केंद्रित है। मुख्य आकर्षण के तौर पर टायर शो, बैटरी शो, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो ने विशेष ध्यान खींचा है। दुनियाभर से आई कंपनियां न केवल गाड़ियां पेश कर रही हैं, बल्कि उनके लिए एडवांस्ड एक्सेसरीज और बैटरी तकनीक भी प्रदर्शित कर रही हैं।


इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जलवा
आधुनिक तकनीक के इस मेले में इलेक्ट्रिक वाहनों ने प्रमुखता से अपनी जगह बनाई है। कंपनियों ने अपनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर का प्रदर्शन किया। जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ उन्नत तकनीक से लैस हैं। कंपनियों ने लंबी बैटरी लाइफ, तेज चार्जिंग और कनेक्टेड फीचर्स के साथ गाड़ियों को पेश कर भविष्य की झलक दी।

विंटेज गाड़ियों ने लूटी महफिल
जहां एक ओर आधुनिक तकनीक से सजी गाड़ियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं विंटेज गाड़ियों ने पुरानी यादों को ताजा कर माहौल को खास बना दिया। एक्सपो के हॉल नंबर 1 से 5 तक विंटेज कारों और बाइकों का प्रदर्शन किया गया। 1957 और 1946 में बनी Bentley Mulliner Mark-6 और 1980 के दशक की प्रसिद्ध बाइक RX 100 और RD 350 ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इन गाड़ियों को देख लोग उनकी अनोखी डिजाइन और ऐतिहासिक महत्व की सराहना करते नजर आए।

Also Read