दिल्ली के मोनेस्ट्री मार्केट में सड़क हादसा : डीटीसी की बस ने कानपुर के छात्र समेत दो को रौंदा, मौके पर मौत

UPT | दिल्ली के मोनेस्ट्री मार्केट में सड़क हादसा

Nov 05, 2024 20:30

दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास सोमवार रात एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही विक्टर (27) और दूसरा गुरुग्राम निवासी सत्य प्रिया (23) शामिल हैं

Short Highlights
  • मोनेस्ट्री मार्केट में सड़क हादसा
  • डीटीसी बस ने दो लोगों को रौंदा
  • आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार
New Delhi : दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास सोमवार रात एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही विक्टर (27) और दूसरा गुरुग्राम निवासी सत्य प्रिया (23) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विक्टर सिविल लाइंस थाने में तैनात था और रात करीब सवा नौ बजे बाइक से गश्त पर निकला था। घटना के समय वह बैरिकेड के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर उसे और सत्य प्रिया को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई।  

जालौन का निवासी था एक शख्स
सत्य प्रिया, जो मूलत: यूपी के जालौन जिले के रहने वाले थे, बीटेक की पढ़ाई के लिए कानपुर में रहते थे। वे सोमवार को दिल्ली में खरीदारी करने के लिए आए थे और मोनेस्ट्री मार्केट के पास खड़े थे। घटना के बाद, बस पोल से टकराकर उन्हें घायल कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सत्य प्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिवार को सूचना दी।



बस का ब्रेक नहीं था फेल
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान बताया कि घटना के समय डीटीसी बस ब्रेकडाउन अवस्था में थी और उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। शुरुआती जांच में पुलिस ने बस चालक के शराब पीने या ब्रेक फेल होने की आशंका जताई थी, लेकिन चालक का मेडिकल टेस्ट करने पर शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इसके साथ ही बस की तकनीकी जांच में यह बात सामने आई कि ब्रेक भी सही थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चालक ने बस की रफ्तार क्यों बढ़ाई और वह उसे नियंत्रित क्यों नहीं कर पाया।  

आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बस चालक विनोद ठाकुर (57) को गिरफ्तार कर लिया है, जो गाजीपुर निवासी है और 2010 से डीटीसी बस चला रहा था। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस ने अब इस बात की पड़ताल शुरू कर दी है कि क्या चालक ने जानबूझकर बस की रफ्तार बढ़ाई थी या वह किसी अन्य कारण से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी के 16 हजार मदरसे वैध : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News : सीएम की सुरक्षा में चूक, काफिला आने से पहले एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग

Also Read