यूपी के संजय कुमार वर्मा होंगे महाराष्ट्र के नए DGP : चुनाव आयोग ने की नियुक्ति, रश्मि शुक्ला की जगह मिली जिम्मेदारी

UPT | महाराष्ट्र के नए DGP संजय कुमार वर्मा

Nov 05, 2024 21:32

मंगलवार को संजय कुमार वर्मा को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। उन्हें रश्मि शुक्ला की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देश पर पद से हटा दिया गया था।

Short Highlights
  • 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं संजय वर्मा
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुई नियुक्ति
  • मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं IPS संजय कुमार वर्मा
IPS Sanjay Kumar Verma : मंगलवार को संजय कुमार वर्मा को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। उन्हें रश्मि शुक्ला की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देश पर पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ कांग्रेस समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। संजय वर्मा, जो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, फिलहाल महानिदेशक- कानूनी और तकनीकी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2015 में तर्कवादी नेता गोविंद पानसरे की हत्या की जांच में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति
इस नियुक्ति से पहले, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को सोमवार को महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। संजय वर्मा की नियुक्ति 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुई है, और वे अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे।


शिकायतों के बाद हटाया था रश्मि शुक्ला को
रश्मि शुक्ला को हटाए जाने का कारण उनके खिलाफ लगे आरोप थे, जिनमें राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने कई महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं के फोन अवैध रूप से टैप किए थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर उनका तबादला किया गया, जिससे विपक्षी दलों ने आरोप लगाए थे।

कौन है संजय कुमार वर्मा
संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में लीगल और टेक्निकल के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे 2015 में कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का नेतृत्व कर चुके हैं। संजय वर्मा अब मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्हें हाल ही में डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। संजय वर्मा अप्रैल 2028 में अपने पुलिस सेवा से रिटायर होंगे।

Also Read