दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती : ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई, आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू

UPT | Symbolic Image

Dec 15, 2024 14:08

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नॉन टीचिंग के कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11, सीनियर असिस्टेंट के 46 और असिस्टेंट के 80 पद शामिल हैं।

Short Highlights
  • नॉन टीचिंग के कुल 137 पदों पर भर्ती
  • असिस्टेंट पद के लिए स्नातक डिग्री जरूरी
  • आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू
DU Vacancy 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नॉन टीचिंग के कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11, सीनियर असिस्टेंट के 46 और असिस्टेंट के 80 पद शामिल हैं। सीनियर असिस्टेंट के 21 पद अनारक्षित हैं, जबकि 06 पद एससी, 03 पद एसटी, 12 पद ओबीसी और 4 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। असिस्टेंट पद पर 35 पद अनारक्षित हैं और 11 पद एससी, 06 पद एसटी, 21 पद ओबीसी तथा 7 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर शुरू होगी।

योग्यता और आयु सीमा
दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा की आवश्यकता है। रजिस्ट्रार पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए और आयु सीमा 40 वर्ष तक है। सीनियर असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ, लेवल 4 में सहायक या समकक्ष के रूप में तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है। वहीं, असिस्टेंट पद के लिए भी स्नातक डिग्री और जूनियर असिस्टेंट/समकक्ष पदों पर दो वर्ष का अनुभव जरूरी है।


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए विभिन्न प्रक्रियाएँ निर्धारित की गई हैं। रजिस्ट्रार पद के लिए प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और स्किल टेस्ट होंगे।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये शुल्क निर्धारित है। आवेदन में किसी भी तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार non_teaching_rec@admin.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Also Read