यूपी@7 : राम मंदिर में नए साल से बढ़ जाएगी दर्शन की अवधि, कौशांबी में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 26, 2024 19:00

23 नवंबर को सिराथू तहसील के मीठेपुर सयारा स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 से अधिक लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के करा दी गई।

कौशांबी में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। 23 नवंबर को सिराथू तहसील के मीठेपुर सयारा स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 से अधिक लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के करा दी गई। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत लेकर बिना वर के ही शादी करवाई और प्रमाण पत्र भी जारी किए। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कन्याओं का विवाह किया गया था, जिसमें सिराथू और कड़ा ब्लॉक के गांवों की लड़कियां शामिल हुईं। मामले की जांच जारी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राम मंदिर में नए साल से बढ़ जाएगी दर्शन की टाइम‍िंग
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को शाम सात बजे तक 1.05 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। क्रिसमस की छुट्टी के कारण 25 दिसंबर को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिससे रामलला मंदिर में वीआईपी दर्शन के सभी स्लॉट सुबह 11 बजे तक फुल हो गए। नववर्ष यानी एक जनवरी को भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन की अवधि एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि यह निर्णय प्रयागराज और अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी बोले सिख-हिंदू एकता को तोड़ने वालों से सतर्क रहें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बाल दिवस पर सिख-हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि सिख और हिंदू एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने आगाह किया कि जो लोग इन दोनों समुदायों को लड़ाने और युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में लाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने सिखों के परिश्रम और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यह कौम हमेशा भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित रही है। इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक समागम और 11,000 सहज पाठ का शुभारंभ किया और गुरु तेग बहादुर के श्लोकों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में महिला बटुक कराएंगी खास आरती
प्रयागराज में संगम के नजदीक जहां महिला बटुकों द्वारा विशेष आरती की जाती है, वहां अध्यात्म की गंगा बहती हुई नज़र आती है। बीते 6 महीनों से महिलाएं इस आरती को संपन्न करा रही हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ इस बार कई मायनों में खास होगा। यह महाकुंभ दिव्य-भव्य, सुरक्षित, डिजिटल और ग्रीन होगा और नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश करेगा। महाकुंभ के दौरान, संगम किनारे रोजाना होने वाली आरती को महिला बटुक ही संपन्न कराएंगी। महिलाएं डमरू और शंख बजाकर, पूजा करेंगी, भजन गाएंगी और आरती के पात्र को हाथ में लेकर सभी रस्में अदा करेंगी। यह समूचे विश्व में पहली बार होगा जब इतने बड़े पैमाने पर महिला बटुकों द्वारा नियमित आरती संपन्न की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
एसओजी और साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक जनसेवा केंद्र संचालक और दो एजेंट शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक शामली जिले के ओदरी गांव का निवासी है, जबकि दो उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले हैं। हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read