यूपी@7 : सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने किया अटल प्रतिमा का अनावरण, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 25, 2024 19:00

लखनऊ में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया अटल प्रतिमा का अनावरण
लखनऊ में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुड़ियाघाट क्षेत्र में गोमती नदी किनारे अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा के मूर्तिकार अमरपाल सिंह को सम्मानित किया गया। राजनाथ सिंह ने अटल संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता जताई और सुशासन के उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। समारोह में अटल जी के योगदानों को याद किया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने किया केन-बेतवा लिंक परियोजना शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक परियोजना के शिलान्यास की घोषणा की, जिसे देश के किसानों और लाखों लोगों के लिए वरदान माना जा रहा है। यह परियोजना, जिसे केन-बेतवा लिंक परियोजना कहा जाता है, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट और सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस परियोजना के लिए कुल 44,608 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और शेष 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकारें वहन करेंगी। पीएम मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास खजुराहो के मेला ग्राउंड से किया, और इस परियोजना के पूरा होने से दोनों राज्यों के लाखों किसानों को फायदा होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अभिनेता को किडनैप करने के आरोपी ने किया सरेंडर
यूपी पुलिस के डर के चलते एक बदमाश ने बुधवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के दौरान आरोपी गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता हुआ नजर आया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। ये बदमाश कोई और नहीं, बल्कि मशहूर एक्टर मुश्ताक खान के अपरहण में शामिल बताया जा रहा है। बदमाश शुभम कई दिनों से फरार चल रहा था। वीडियो में बदमाश शुभम अपनी मां के साथ अपनी गलती स्वीकार करते हुए कोतवाली शहर थाने में हाथ उठाकर पहुंचा और सरेंडर कर दिया। बता दें कि अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

आठ साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या
रामनगर क्षेत्र में आठ साल की बच्ची महिरा की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंक दिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्ची का हाथ पैर रस्सी से बांधकर फेंका गया था। बच्ची मंगलवार की रात घर से दुकान सामन लेनी गई थी। वह जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन खोजने निकले, पर महिरा का कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव ने योगी-मोदी से मांगी इच्छामृत्यु
जौनपुर जिले के एक हेड कांस्टेबल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपना सुसाइड नोट पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। अखिलेश यादव नामक इस कांस्टेबल ने नौ पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उन्नाव जिले में बताई जा रही है, हालांकि, खबर लिखे जाने तक उनकी आत्महत्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read