JEE MAIN 2025 : NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 22 से 30 जनवरी के बीच होगी परीक्षा

UPT | Symbolic Photo

Jan 02, 2025 10:35

कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा के अनुसार जेईई मेन का परीक्षा शेड्यूल इस प्रकार होगा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को BE और BTech की परीक्षा होगी।

New Delhi News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2025) की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके पहले एजेंसी ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया था कि परीक्षा का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा। अब जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा की सटीक तिथियां भी घोषित की गई हैं।

दो शिफ्टों में होगी 
इस बार परीक्षा पांच दिन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPlanning) का पेपर एक दिन अलग से लिया जाएगा। करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा के अनुसार बीई और बीटेक के लिए परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी। इन दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। वहीं बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र की जानकारी
NTA जल्द ही परीक्षा शहर की जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा। कैंडिडेट्स इससे अपने निर्धारित परीक्षा शहर की पुष्टि कर सकेंगे। सुरक्षा कारणों से एडमिट कार्ड परीक्षा से दो या तीन दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।

13 लाख से अधिक आवेदकों ने किया पंजीकरण
जेईई मेन 2025 के पहले सेशन के लिए लगभग 13 लाख 95 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 1.75 लाख अधिक है। हालांकि, सभी पंजीकृत कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि कई आवेदकों ने आवेदन तो किया है लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है। ऐसे पंजीकरण को डमी रजिस्ट्रेशन माना जा रहा है।

महत्वपूर्ण जानकारी
NTA द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू होंगे।

Also Read