यूपी@7 : चंदन गुप्ता के 28 हत्यारों को मिली सजा, यौन उत्पीड़न से आरोप से प्रोफेसर निलंबित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Jan 03, 2025 19:00

उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को हुई चंदन गुप्ता हत्याकांड में सात साल बाद इंसाफ मिला है। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

सात साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, 28 आरोपी दोषी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी 2018 को हुई चंदन गुप्ता हत्याकांड में सात साल बाद इंसाफ मिला है। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई, जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने दोषियों पर भारी जुर्माना भी लगाया और हत्या के साथ राष्ट्रध्वज अपमान के आरोप में दोषी ठहराया। इस घटना ने कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दिया था, जिसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, निलंबित
अमरोहा के वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (विम्स) में 62 वर्षीय प्रोफेसर डॉ. अतुल वर्मा के खिलाफ 32 वर्षीय लैब इंचार्ज ने यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, डॉ. वर्मा ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, साथ ही उसे न केवल गलत तरीके से छुआ, बल्कि किस करने का प्रयास भी किया। यह घटना विश्वविद्यालय के मेडिकल कैंपस में हुई। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रोफेसर को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात दो हमलावरों ने पैदल आकर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने बिस्तर पर लेटे हुए प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और वारदात के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हमलावरों के हाथ में स्वचालित पिस्टलें थीं और उनकी संख्या दो बताई जा रही है। वारदात के समय घर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ उसकी पत्नी, बेटा और दोस्त मौजूद थे। मोहल्ले के लोग हमलावरों का पीछा करने लगे, लेकिन वे फायरिंग कर भाग गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण
उत्तर प्रदेश इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हाथरस की जिओ फाइबर मैनेजर का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण किया गया है। अपहरण करने वाले बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर रिहाई के बदले 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए छह रंग के ई-पास जारी
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम व्यवस्था के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित रंगों में सफेद ई-पास उच्च न्यायालय, वीआईपी और विदेशी नागरिकों के लिए, केसरिया अखाड़ों और संस्थाओं के लिए, पीला कार्यदायी संस्थाओं और वेंडरों के लिए, आसमानी मीडिया के लिए, नीला पुलिस बल के लिए, और लाल आपातकालीन सेवाओं के लिए जारी किया जाएगा। नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read