दुबई का टिकट सस्ता, जैसलमेर महंगा : अंकित ग्रोवर बोले- विदेश की बुक कर ली, लोगों ने कहा- इसीलिए गोवा छोड़ थाईलैंड जा रहे

UPT | अंकित ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Jan 04, 2025 11:57

स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर के अनुभव से जुड़ा है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि दिल्ली से जैसलमेर की टिकट दिल्ली से दुबई की टिकट से महंगी मिल रही थी।

New Delhi News : भारत में घरेलू उड़ानों की ऊंची कीमतों ने हाल ही में एक बार फिर चर्चा को जन्म दिया है। इस बार मामला एक स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर के अनुभव से जुड़ा है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि दिल्ली से जैसलमेर की टिकट दिल्ली से दुबई की टिकट से महंगी मिल रही थी। उनकी इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और घरेलू उड़ानों की कीमतों पर एक नई बहस छेड़ दी है।

कॉमेडियन के अनुभव ने खींचा ध्यान
लंदन में रहने वाले अंकित ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह पर दिल्ली से जैसलमेर की टिकट बुक करना चाह रहे थे। पहले जब उन्होंने कीमत जांची थी, तब प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत लगभग 15,000 रुपये थी। कुछ दिनों बाद जब वे टिकट बुक करने गए तो यह कीमत बढ़कर 31,000 रुपये हो गई। उन्होंने इस कीमत की तुलना इंटरनेशनल टिकट से की और पाया कि दिल्ली से दुबई के लिए प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत सिर्फ 30,000 रुपये है। इसके बाद उन्होंने जैसलमेर जाने का प्लान बदलते हुए दुबई की टिकट बुक कर ली।


सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अंकित ग्रोवर की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट जल्द ही वायरल हो गया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। कई यूजर्स ने इसे डायनेमिक प्राइसिंग की समस्या बताया, जबकि कुछ ने इसे भारतीय घरेलू विमानन क्षेत्र की नीतियों पर सवाल उठाया। एक यूजर, हिमांशु गुप्ता ने लिखा, "घरेलू उड़ानों की ऊंची कीमतों की वजह से लोग अब अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की ओर रुख कर रहे हैं। नए साल पर लोग गोवा के बजाय वियतनाम या थाईलैंड जाना पसंद करते हैं, क्योंकि कीमत लगभग समान होती है।" दूसरे यूजर ने बताया, "जैसलमेर एक छोटा हवाई अड्डा है और वहां कम उड़ानें उपलब्ध हैं। मांग कम होने की वजह से टिकट की कीमतें अधिक हो जाती हैं। वहीं, दुबई जैसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अधिक उड़ानें उपलब्ध होती हैं, जिससे टिकट की कीमतें कम रहती हैं।"

पहले भी उठा था सवाल
यह पहली बार नहीं है जब घरेलू उड़ानों की महंगी टिकट पर सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी पहले दिल्ली से कन्नूर की टिकट की कीमत 22,000 रुपये होने पर सवाल उठाया था।

डायनेमिक प्राइसिंग का असर
विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू उड़ानों की टिकटों में डायनेमिक प्राइसिंग का बड़ा प्रभाव है। जब मांग अधिक होती है या सीटें कम बचती हैं, तो कीमत तेजी से बढ़ जाती है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रहती हैं।

Also Read