राष्ट्रीय मतदाता दिवस : घर बैठे बनवा लें वोटर कार्ड, इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर चुटकी में हो जाएगा काम

Uttar Pradesh Times | 5 आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बनवाएं वोटर कार्ड

Jan 25, 2024 18:15

हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अगर आपका का अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है, तो आज नेशनल वोटर डे के मौके पर हम आपको इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बता देतें हैं।

Short Highlights
  • 25 जनवरी को मनाया जाता है नेशनल वोटर्स डे
  • 2011 में हुई थी नेशनल वोटर्स डे मनाने की शुरुआत
  • 5 स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे बनवा सकते हैं वोटर कार्ड
New Delhi : अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और अभी तक आपका वोटर कार्ड नहीं बना है, तो यह खबर आपके लिए है। अब आप घर बैठे सिर्फ 5 आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप में voters.eci.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2
इसके बाद आपको बायीं तरफ नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए फॉर्म 6 भरने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3
अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अगर अकाउंट नहीं बना है पहले साइन अप कर अकाउंट बनाएं।

स्टेप 4
अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पूछी जाने वाली सभी डिटेल ध्यान से भरें। डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।

स्टेप 5
सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लिकेशन आईडी मिलेगी, उस नोट करके रख लें। इसके जरिए आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।

25 जनवरी को मनाया जाता है मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। दरअसल 25 जनवरी को ही साल 1950 में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसके बाद साल 2011 से ही इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने  की कवायद शुरू हुई। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इसकी शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक हर साल इसे मतदाताओं के दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Also Read