Blinkit Gives Free Dhaniya : Blinkit पर सब्जी के साथ अब  फ्री मिलेगी धनिया, CEO ने मानी सभी मम्मियों की मांग

UPT | Symbolic Photo

May 17, 2024 20:05

Blinkit के CEO ने धनिया फ्री देने वाले पोस्ट के बाद  यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि Blinkit को कड़ी पत्ता या फिर हरी मिर्च भी साथ में फ्री देनी चाहिए...

UPT Desk News: ऑनलाइन शॉपिग ऐप  Blinkit के अपनी नई घोषणा सभी चौंकाया तो है ही, साथ ही देश भर की मम्मियों को भी खुश कर दिया। दरअसल हाल ही में ऑनलाइन ऐप  Blinkit ने अपने ग्राहकों को सब्जियों के साथ फ्री धनिया देने का ऐलान किया है, इस घोषणा के साथ ही उन्होंने एक व्यक्ति का शुक्रिया अदा कर लिखा कि- प्लीज अंकित और उनकी मां का सभी शुक्रिया अदा करें।  लोगों का बढ़ी मांग
Blinkit के CEO ने धनिया फ्री देने वाले पोस्ट के बाद  यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि Blinkit को कड़ी पत्ता या फिर हरी मिर्च भी साथ में फ्री देनी चाहिए। हालांकि, फ्री धनिया के लिए कस्टमर को कम से कम एक बार में 300-500 रुपये की सब्जी खरीदनी होगी.

क्या हैं पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अंकित नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सब्जी लेने का एक घटनाक्रम सबके साथ साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां को जब पता लगा की उन्होंने धनिए के अलग से पैसे दिए हैं तो उन्हें मिनी हार्ट अटैक जैसा शॉक लगा।

यह पोस्ट ‘X’ पर शेयर करने के साथ अंकित ने Blinkit के CEO अलबिंदर को टैग कर उन्हें भी ये बात बताई और अपनी मां की रिक्वेस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने मांग की, कि एक स्पेसिफिक अमाउंट के सब्जी लेने पर धनिया का एक मुफ्त बंडल दिया जाना चाहिए, इस पोस्ट पर CEO अलबिंदर ने थोड़ी देर में रिप्लाई करते हुए कहा कि यह सुविधा जल्द ही लागू की जाएगी। अंकित सावंत की मां के इस सुझाव को Blinkit ने कुछ ही देर में लागू कर दिया और ये सुविधा कुछ दिनों तक लागू रहेगी।

Also Read