यूपी@7 : संभल में 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी, 3 महिलाएं भी शामिल, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 27, 2024 19:00

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद योगी सरकार ने अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार अब सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी...

संभल में 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी
उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद योगी सरकार ने अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार अब सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी और उनसे नुकसान की वसूली भी करेगी। योगी सरकार ने 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।  हिंसा के कारण उपजे तनाव के बाद मंगलवार को स्कूल खोल दिए गए। इसी बीच, जिले के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने सुरक्षा को देखते हुए एक अहम फैसला लिया।  उन्होंने पेट्रोल और डीजल की खुले पात्र, कैन, और बोतल में बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है और उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र सौंपा गया है। कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय और मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी की युवाओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कई ऐतिहासिक, वैचारिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में संविधान, धर्म और युवाओं की भूमिका को जोड़ते हुए राष्ट्रीय चेतना जगाने का प्रयास था। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इतिहास से प्रेरणा लें, राष्ट्र और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और गुमराह करने वाले तत्वों से सावधान रहें। उनका यह वक्तव्य समाज को एक सकारात्मक और प्रगतिशील दिशा देने की मंशा का परिचायक है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हादसे के बाद गूगल मैप से हटाया गया अधूरे पुल का रास्ता
बरेली के बदायूं जिले में गूगल मैप्स की गलत लोकेशन की वजह से हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा बदायूं के दातागंज तहसील क्षेत्र के मुंडा गांव में निर्माणाधीन पुल पर हुआ। हादसे के बाद से प्रशासन एक्शन मोड में है। हादसे के बाद जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी है, जिसमें प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। रिपोर्ट में पुल पर आवागमन रोकने के लिए पुख्ता उपाय न किए जाने की बात कही गई है। साथ ही, गूगल मैप को भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसके बाद गूगल ने इस रास्ते को अपने मैप से हटा दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में ऑनर किलिंग
सहारनपुर के देवबंद इलाके में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 25 नवंबर को भोजपुर-तिलफरा ऐनाबाद नहर में मिली युवती की लाश की पहचान देवबंद निवासी 18 वर्षीय शाइला के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में शाइला के पिता जाफर, मां बानो, भाभी नाजमा और जीजा मारुफ को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों पर शाइला की गला दबाकर हत्या करने और शव को नहर में फेंकने का आरोप है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भारत-नेपाल सीमा पर दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा बॉर्डर पर नेपाल पुलिस और सशस्त्र बल ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पकड़े गए 32 वर्षीय लिगोआंगूई और 35 वर्षीय एक्सटीएओ के पास से चीनी पासपोर्ट, दो लैपटॉप, छह मोबाइल फोन और 14,750 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read