UPPCS रिजल्ट : यूपीपीसीएस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने पहला स्थान पाकर पिता के सपने को किया साकार

Uttar Pradesh Times | सिद्धार्थ को मिठाई खिलाते उनके माता-पिता।

Jan 24, 2024 00:15

बिजनौर में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के ट्रेनिंग सेंटर में नायब तहसीलदार के रूप में प्रशिक्षण दे रहे देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने यूपीपीसीएस परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Saharanpur News : यूपीपीसीएस-2023 परीक्षा में सहारनपुर जिले के देवबंद निवासी सिद्धार्थ गुप्ता ने पहला स्थान पाकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से गुप्ता के घर पर बधाई देने के लिए रिश्तदारों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। पिता राजेश गुप्ता सबसे ज्यादा खुश है, क्योंकि बेटे ने उनके सपने को साकार करके दिखाया है। 

सिद्धार्थ का 2023 में हुआ था नायब तहसीलदार के पद पर चयन
बिजनौर में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के ट्रेनिंग सेंटर में नायब तहसीलदार के रूप में प्रशिक्षण दे रहे देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने यूपीपीसीएस परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि सिद्धार्थ गुप्ता ने पिता के सपने को साकार करके दिखाया। पिता राजेश गुप्ता चाहते थे कि बेटा पीसीएस अफसर बनकर समाज की सेवा करें। किराना की दुकान करने वाले राजेश गुप्ता बेटे की इस कामयाबी से गदगद है। सिद्धार्थ की मां अंजना गुप्ता गृहणी हैं। सिद्धार्थ दो बहनों सबसे छोटे हैं। सिद्धार्थ की बड़ी बहन डॉ. नेहा दिल्ली के एक अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट है, जबकि दूसरी बहन प्रियंका गृहणी है। सिद्धार्थ ने बताया कि पिता का सपना था कि वह पीसीएस अफसर बने, वह आज साकार हो गया। पिछले साल नायब तहसीलदार बनने के बाद सिद्धार्थ लगातार परीक्षा की तैयारी करते रहे। आखिरकार मंगलवार को कामयाबी का इतिहास रचकर पिता की मन की मुराद को पूरा कर दिखाया। माता और पिता ने सिद्धार्थ को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की।

Also Read