SSC CGL Tier-1 Exam Result : 17,727 पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक पर चेक करें परिणाम

UPT | एसएससी सीजीएल टियर- 1 का रिजल्ट

Dec 05, 2024 19:38

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम की जानकारी के लिए...

New Delhi News : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम की जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • इसके लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।  
  • अब वेबसाइट पर नोटिस बोर्ड लिस्ट पर जाएं
  • यहां एसएससी टियर 1 परीक्षा परिणाम के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।  
  • अब SSC CGL परीक्षा परिणाम PDF डाउनलोड करें 
  • अब इसमें अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक करें।
कब होगी टियर-2 की परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एसएससी ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' श्रेणियों में कुल 17,727 पदों को भरेगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट सटीक और समय पर जानने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।



चार सेक्शन में बंटा था टियर-1 का पेपर
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) थे, जो चार सेक्शन में बांटे गए थे- जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन। परीक्षा 200 अंकों की थी, जिसमें प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न थे और हर प्रश्न 2 अंक का था। सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते थे, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते थे। परीक्षा को पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित किया गया था। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा क्वालीफाइंग है और असल मुकाबला टियर-2 में होगा।

ये भी पढ़ें- दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई सूरज के हौसले : बिना हाथ-पैर के भी खेलते हैं क्रिकेट, आजीविका के लिए चलाते हैं दुकान

Also Read