इंतजार हुआ खत्म : जल्द आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, बनेगा ये रिकॉर्ड!

UPT | Exam Result

Apr 11, 2024 13:22

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट पहले जारी किया जा सकता है। पिछले कई साल से यही ट्रेंड चला आ रहा है। इस साल जिस तेजी से यूपीएमएसपी ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा किया है...

Uttar Pradesh News : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी किया जा सकता है।  अगर 25 से पहले रिजल्ट जारी हुआ तो यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा। क्योंकि इससे पहले 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन results.upmsp.edu.in देख सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश भर के करीब 55 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
साल यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट
2023 25 अप्रैल
2022 18 जून
2021 31 जुलाई
2020 27 जून
2019 27 अप्रैल

पहले कब आया यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट पहले जारी किया जा सकता है। पिछले कई साल से यही ट्रेंड चला आ रहा है। इस साल जिस तेजी से यूपीएमएसपी ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा किया है, कहा जा रहा है कि रिजल्ट भी पहले ही आएंगा। सूत्रों के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की तारीख 25 अप्रैल से पहले रखी है।

पहले बनाया था यूपी बोर्ड ने ये रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे इस साल UP Board ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने लिखा-'माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश ने राज्य के सभी 259 मूल्यांकन केंद्रों की सतत निगरानी के परिणामस्वरूप क्लास 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य रिकॉर्ड 12 कार्यदिवसों में पूरा कर लिया है। ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।'

Also Read